COVID-19 Update: Corona Vaccine की Final testing, July में मिल सकती है Good News | वनइंडिया हिंदी

2020-06-12 1,700

One of the front runners in coronavirus vaccine, Moderna Inc has confirmed that they will begin the human trial of their vaccines in July as it enters the final stage of testing. The company will be testing the much-anticipated vaccine on 30,000 volunteers.

कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स स्थित बायोटेक का कहना है कि इस स्टडी का मुख्य लक्ष्य लक्षण वाले कोविड-19 के मरीजों को रोकना है. इसके बाद दूसरी प्राथमिकता इस महामारी को रोकना होगा ताकि लोगों को अस्पताल से दूर रखा जा सके. Moderna Inc ने कहा कि उसने आखिरी स्टेज की स्टडी के लिए वैक्सीन की 100 माइक्रोग्राम डोज तैयार की है. इसके अलावा कंपनी हर साल लगभग 50 करोड़ की डोज डिलीवर करने की तैयारी में है. कंपनी ये डोज स्विस ड्रगमेकर Lonza के साथ मिलकर तैयार करेगी.

#Coronavirus #COVID-19 #CoronaVaccine #OneindiaHindi